31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव हनुमान मंदिर की विधि-व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, लिये गये कई निर्णय

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी.

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें मंदिर की विधि-व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. 1972 से ही मंदिर के प्रति समर्पित रहने वाले पारस नाथ सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित किया गया. इस बात पर भी सहमति बनी कि कुछ ही दिनों में मंदिर की विधि-व्यवस्था के संचालन के लिए एक स्वच्छ एवं पारदर्शी समिति गठित की जायेगी. समिति में कर्तव्यनिष्ठ, निष्ठावान व सनातन प्रेमी लोग शामिल किये जायेंगे. इसके अलावा एक मार्गदर्शक मंडल भी बनाने पर सहमति बनी, जिसमें क्षेत्र के प्रबुद्ध व विद्वतजनों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया. मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष होने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई. बड़कागांव हनुमान मंदिर आस्था एवं विश्वास का केंद्र बनता जा रहा है तथा प्रतिदिन यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, इस बात पर ग्रामीणों ने काफी खुशी जाहिर की. मंदिर परिसर को और भव्य व आकर्षक कैसे बनाया जाये, इस पर सभी ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये. सबने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर मुन्ना राय, अंजनी नंदन पांडेय, नरेंद्र तिवारी, रमाकांत पांडेय, बचंधर पांडेय, दलसिंगार यादव, विनयकांत सिंह, संजय पांडेय, उज्ज्वल पांडेय, बीट्टू पांडेय, दीपू शर्मा, सत्येंद्र पांडेय, सुरेश सिंह, जितेंद्र कुमार, पिंटू सिंह, अभिमन्यु सिंह, अमित सिंह, दुर्गा यादव, जितेंद्र साह, वशिष्ठ पांडेय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel