भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के जीउत छापर गांव में गौ तस्करी के आरोप में चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आरोपित मवेशी को जख्मी हालत में ले जाते पाये गये थे. जैतपुरा गांव के युवकों ने उन्हें रोककर पूछताछ की, लेकिन गोल-गोल जवाब देने पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी और आरोपितों की जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चारों आरोपितों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने मामले में जैतपुरा गांव के आदित्य मिश्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की. गिरफ्तार आरोपित सिसई पठान टोला गांव के मिराज मोहम्मद, गुल मोहम्मद, नयागांव के आफताब अंसारी तथा टुनटुन अंसारी हैं. सभी आरोपित एक जख्मी मवेशी लेकर जा रहे थे. पुलिस ने चारों आरोपितों को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

