गोपालगंज. पटना में आयोजित बिहार बैडमिंटन संघ की बैठक में गोपालगंज जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विजय कुमार राय को पुन: कोषाध्यक्ष चुना गया. श्री राय के द्वारा बिहार में बेहतर कार्य किये गये. इसे देखते हुए दोबारा संघ का कोषाध्यक्ष बनाया गया. उनके नेतृत्व में बैडमिंटन को नया आयाम मिला है. गोपालगंज ही नहीं, बिहार में बैडमिंटन में श्री राय ने अलग छवि बनायी है. उनके कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर संघ के पदाधिकारी सुधीर सिन्हा, प्रकाश दीप कमल, संजय, मनीष रंजन, अब्दुल सलाम, वरीय खिलाड़ी डॉ आशीष तिवारी, तरुण भानू, राजीव कुमार राजू, अविनाश पांडेय, मुश्ताक आजम, त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

