23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर शस्त्र अनुज्ञप्तियों का होगा भौतिक सत्यापन, 12 से 23 जून तक विशेष अभियान

गोपालगंज. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के आग्नेयास्त्रों और कारतूसों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया है.

गोपालगंज. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के आग्नेयास्त्रों और कारतूसों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिले के सभी थानों में 12 जून से 23 जून तक विशेष सत्यापन अभियान चलाया जायेगा. प्रशासन की ओर से थानावार परिशिष्ट क के अनुसार तिथि निर्धारित करते हुए संबंधित क्षेत्रों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं थानाध्यक्ष प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं कारतूसों का संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन करेंगे. सत्यापन के बाद कंप्यूटरीकृत फाॅर्मेट में संयुक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. जिला शस्त्र पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के खिलाफ शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबन या रद्दीकरण की कार्रवाई की जायेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं अनुज्ञप्तिधारियों की होगी. प्रपत्र ख में अनुज्ञप्तिधारी का नाम, पता, अनुज्ञप्ति संख्या, यूनिक आईडी (UIN), शस्त्र का प्रकार व संख्या, कारतूसों की जानकारी (विगत तीन वर्षों में क्रय, उपयोग और शेष कारतूस की संख्या) के साथ-साथ अनुज्ञप्ति नवीकरण की स्थिति का उल्लेख अनिवार्य है. प्रशासन ने सभी शस्त्रधारकों से समय पर अपने संबंधित थानों में उपस्थित होकर सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है, ताकि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel