मांझा. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में कराने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. सीओ मुन्ना कुमार के नेतृत्व में मांझा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को विशंभरपुर गांव के पास सीवान-सरफरा स्टेट हाइवे पर सघन वाहन जांच की गयी. सीमावर्ती जिला सीवान से आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की गयी. सीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध शराब, हथियार और धन के परिवहन पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

