थावे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए थावे पुलिस अलर्ट मोड में है. सोमवार को गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर एसपी के निर्देश पर थावे बस स्टैंड पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में एएसआइ पप्पू तिवारी और पुलिस जवानों ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेमलेट, सीट बेल्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गयी. जांच के दौरान कई वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच में नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों से जुर्माना वसूला गया. पुलिस ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखना है. चालकों को चेतावनी दी गयी कि सभी कागजात और सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

