22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी-विवाह के मौसम में सब्जियों के दामों में उछाल, गोभी की अधिक आवक से कीमत में आयी गिरावट

गोपालगंज. शादी-विवाह के मौसम की शुरुआत होते ही फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं. बढ़ी मांग और कम आपूर्ति की वजह से कई हरी सब्जियों के दाम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर डाल रहे हैं.

गोपालगंज. शादी-विवाह के मौसम की शुरुआत होते ही फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं. बढ़ी मांग और कम आपूर्ति की वजह से कई हरी सब्जियों के दाम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर डाल रहे हैं. हालांकि, इसी बीच गोभी की अधिक आवक ने लोगों को थोड़ी राहत दी है, क्योंकि इसका भाव लगातार घट रहा है. दुकानदार रैयाजुद्दीन के अनुसार परवल 80 रुपये किलो, भिंडी 80 रुपये किलो और करेला भी 80 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. बैंगन यानी बागान 60 रुपये किलो, लौकी 60 रुपये और टमाटर 60 रुपये किलो के आसपास उपलब्ध है. इसके अलावा मटर 120 रुपये किलो, धनिया 160 रुपये किलो, शिमला मिर्च 100 रुपये किलो, मूली 40 रुपये किलो और हरी मिर्च 40 रुपये किलो बिक रही है. बाजार में कीमतें लगातार ऊपर-नीचे हो रही हैं, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं. सब्जी मंडी के विक्रेताओं का कहना है कि लगातार बारिश होने से खेतों में सब्जी का सड़ना और शादी-ब्याह के चलते सब्जियों की खपत बढ़ गयी है, जिसके कारण कई प्रमुख सब्जियों की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. बड़ी बाजार स्थित सब्जी मंडी के व्यापारी रमजान ने बताया कि सहालग के चलते भिंडी, परवल और मटर जैसी मांग वाली सब्जियों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गयी है. दूसरी ओर गोभी की स्थानीय उपज और बाजार में बढ़ी आवक के कारण इसकी कीमतों में भारी कमी आयी है. यह बाजार में 25 से 30 रुपये किलो तक बिक रही है, जिससे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत महसूस हो रही है. उन्होंने बताया कि टमाटर 50 से 60 रुपये किलो, पालक 50 रुपये किलो, बोड़ा 80 रुपये किलो और खीरा 50 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. मटर की आवक अभी शुरू ही हुई है, इसलिए इसका दाम 150 रुपये किलो तक पहुंचा हुआ है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सहालग खत्म होते ही दामों में स्थिरता आ सकती है. फिलहाल सब्जियों की बढ़ती कीमतें आम लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel