गोपालगंज. बुधवार को वैश्य युवा वाहिनी की बैठक नगर अध्यक्ष शुभम गुप्ता की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में संगठन के अध्यक्ष प्रत्युष कुमार प्रवीण ने कहा कि जिले में गठबंधन और महागठबंधन दोनों ने साजिश के तहत वैश्य समाज के नेताओं का टिकट काटा है, जिससे समाज में भारी आक्रोश है. प्रधान महासचिव रवि गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा के बाद वैश्य समाज की एक बड़ी बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें यह निर्णय लिया जायेगा कि आगामी चुनाव में किसे समर्थन दिया जाये. बैठक में ज्योति जयंती, मोहित गुप्ता, सुनील स्वामी, मोहन साह, विकास सोनी, पीयूष सोनी, रूपक वर्मा, रमेश गुप्ता, अभिषेक कुमार, अरुण गुप्ता, राजन कुमार, सोनू कुमार, राजीव पलटू और मुस्कान गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

