गोपालगंज. सैनिक स्कूल गोपालगंज में सत्र 2025-26 की चार दिवसीय अंतर्सदनीय हॉकी प्रतियोगिता का सफल समापन हो गया. इस वार्षिक प्रतिस्पर्धा में चारों सदनों वैशाली, तक्षशिला, गांधार और विक्रमशिला के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के सैन्य छात्रों ने हिस्सा लिया. वहीं छात्राओं के वर्ग में टीम ए (वैशाली एवं विक्रमशिला) और टीम बी (गांधार एवं तक्षशिला) के बीच मुकाबले आयोजित हुए. सभी मैच लीग आधार पर खेले गये. कनिष्ठ वर्ग के फाइनल में गांधार और वैशाली सदन आमने-सामने थे, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए वैशाली सदन विजेता बना. वरिष्ठ वर्ग का फाइनल गांधार और तक्षशिला के बीच कड़े संघर्ष के साथ खेला गया. निर्णायक क्षणों में तक्षशिला ने बढ़त बनाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. छात्राओं की श्रेणी में टीम ए और टीम बी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें टीम बी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत दर्ज की. पूरी प्रतियोगिता में सैन्य छात्रों और छात्राओं ने उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया. समग्र प्रदर्शन के आधार पर इस वर्ष की चैंपियन शील्ड गांधार सदन को प्रदान की गयी. वरिष्ठ वर्ग में तक्षशिला सदन के धीरज कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि कनिष्ठ वर्ग में यह खिताब गांधार सदन के निखिल कुमार को मिला. छात्राओं के वर्ग में विक्रमशिला सदन की अंकिता बाड़ा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं. पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या, विंग कमांडर अदिति घोष ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मेजर आशीष वर्मा सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

