कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र की गंडक नहर में सोमवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. नहर में शव को उपलाता देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने पुलिस बल की मदद से शव को बाहर निकलवाया और आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद शव को अज्ञात मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः शव उत्तर प्रदेश की ओर से नहर में बहकर यहां पहुंचा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

