थावे. थावे थाना क्षेत्र के चितूटोला गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क किनारे पानी में मिले अज्ञात शव की पहचान कर पुलिस ने उसे स्वजनों के हवाले कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान चितूटोला गांव निवासी 65 वर्षीय रामानंद राम के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गयी. स्वजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. स्वजनों ने बताया कि रामानंद राम थावे बाजार में सिलाई का कार्य करते थे और मंगलवार की सुबह घर से काम के लिए निकले थे. देर शाम उनका शव मिलने से गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

