फुलवरिया. फुलवरिया एवं भोरे थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित राजघाट झरही नदी पुल के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार टेलर और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसके परखचे सड़क किनारे दूर तक बिखर गये. हादसे में कार सवार दो युवक और उनके साथ बैठा करीब दो वर्ष का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग तुरंत बचाव के लिए दौड़ पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेलर चालक शराब के नशे में था तथा ड्राइविंग सीट के पास शराब की खाली बोतल पड़ी मिली. इससे यह आशंका और पुख्ता हो गयी कि चालक नशे में वाहन चला रहा था. हादसे के तुरंत बाद टेलर चालक वाहन को थोड़ी दूरी पर साइड में लगाकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भोरे थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाते हुए घटनास्थल पर खड़े टेलर को जब्त कर लिया. पुलिस ने प्राथमिक जांच में माना कि तेज रफ्तार और नशे में लापरवाही से ड्राइविंग ही दुर्घटना का मुख्य कारण रहा है. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भोरे ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान छठीयाव गांव निवासी गौरव कुमार, आशुतोष कुमार और मासूम रामकुमार के रूप में हुई है. वहीं पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

