10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर किये गये गिरफ्तार, बाइक जब्त

गोपालगंज. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फैजुल्लापुर बांध के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फैजुल्लापुर बांध के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान तस्करों के पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है, जिसका उपयोग शराब तस्करी में किया जा रहा था. गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हरी वार्ड नंबर छह निवासी फूल चंद्र कुमार तथा उसके साथी उपेंद्र राय के रूप में की गयी है. उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि दोनों आरोपित बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहे थे, इसी दौरान फैजुल्लापुर बांध के पास उन्हें रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें आठ लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. मौके पर ही दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel