भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के धुर बंतरिया गांव में पड़ोसियों ने दो सगी बहनों को मार-पीटकर जख्मी कर दिया. बचाने गये परिजनों से भी मारपीट की गयी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के धुर बंत्तरिया गांव निवासी फरेश चौहान आलू बो रहे थे और उनकी दो बेटियां घर पर अकेली थी. इसी बीच पड़ोस के ही बूटी चौहान, जयचंद चौहान, जय किशोर चौहान, शिवानी कुमारी, सविता कुमारी और लालसा देवी एक राय कर दोनों बेटियों को मारने लगे. बचाने गये हरीश चौहान को भी मार-पीटकर जख्मी कर दिया. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

