गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चलाये जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान विशंभरपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने हित्तपट्टी चेकपोस्ट के पास से एक कार से 309 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की है. इस मामले में दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नयी दिल्ली के सरोजिनी थाने की महादलित बस्ती अनंतरम डेरी आरके पुरम सेक्टर 13 के निवासी प्रदीप गोहा के पुत्र हेमंत गोहा तथा यूपी के गाजियाबाद जिले की खोड़ा कॉलोनी, थाने के मात्रिका बिहार के निवासी कमल सिंह के पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों को कार सहित हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अभियुक्त लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं और विभिन्न राज्यों से शराब लाकर बिहार में सप्लाइ करते थे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही सघन वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई हुई. बरामद शराब और वाहन को जब्त कर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

