फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड में दो अलग-अलग आपदाओं से प्रभावित परिवारों को शुक्रवार को सरकारी राहत राशि प्रदान की गयी. सेलार खुर्द गांव में 11 अक्तूबर को झोंपड़ी में लगी आग से हुए नुकसान के बाद पीड़ित परिवार को सीओ बीरबल वरुण कुमार ने 12 हजार रुपये का अनुदानित चेक सौंपा. उन्होंने पीड़ित लख्खी देवी को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध करायेगा. वहीं बलभद्र परसा गांव में 10 अप्रैल को तेज हवा के दौरान पेड़ गिरने से 70 वर्षीया पन्ना देवी की मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतका के पुत्र हीरा रतन गोड़ को आपदा राहत कोष से स्वीकृत चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. चेक लेते समय भावुक हुए परिजन को अधिकारियों ने ढाढ़स बंधाया. सीओ ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कठिन समय में पीड़ितों को त्वरित आर्थिक सहयोग मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

