10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौली में कार से पिस्टल और शराब के साथ दिल्ली के दो तस्कर गिरफ्तार

बरौली. सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-27 पर वाहन जांच अभियान चलाकर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

बरौली. सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-27 पर वाहन जांच अभियान चलाकर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये आरोपितों के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो कारतूस और करीब साढ़े पांच लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पकड़े गये दोनों अपराधी दिल्ली के निवासी हैं, जो बिहार में अवैध शराब की सप्लाइ करते थे. बिहार में शराब सप्लाइ की राशि लेने के लिए आने की बात सामने आयी है. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि महम्मदपुर की ओर से शराब तस्कर गाड़ी से गुजरने वाले हैं. इस पर थाना प्रभारी अनिमा राणा के नेतृत्व में बनकट मोड़ के पास वाहन जांच शुरू की गयी. इसी दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दिल्ली के विकास नगर, मोहन गार्डन निवासी स्व. महावीर प्रसाद गोयल का पुत्र अनुज गोयल तथा पालम निवासी स्व. फुलचंद सैनी का पुत्र अजय सैनी के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे शराब और कमर में खोंसी गयी पिस्टल बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों आरोपितों को कार, शराब और हथियार सहित थाने लाकर प्राथमिकी दर्ज की और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel