थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के विदेशीटोला पोखरे में अज्ञात चोरों ने दो भैंसों की चोरी कर ली. इस संबंध में मवेशी पालक कवड़ू यादव द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज शिकायत में बताया गया है कि रात करीब 11 बजे खाना खाकर उन्होंने दोनों भैंसों को दरवाजे पर बांध दिया था और सोने चले गये. रात लगभग डेढ़ बजे शौच के लिए जगने पर देखा कि दरवाजे से दोनों भैंस गायब हैं. आसपास काफी खोजबीन की गयी, मगर कुछ सुराग नहीं मिला. बताया गया है कि चोरी गयीं दोनों भैंसों की अनुमानित कीमत करीब सवा लाख है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

