गोपालगंज. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना पुलिस टीम वाहन जांच कर रही थी, तभी ग्राम भवानीछापर के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया. जांच के दौरान वाहन से अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की पहचान मीरगंज थाने के बड़कागांव दक्षिण मुहल्ला गांव के निवासी भूलन साह के पुत्र रविकिशन कुमार और दूसरा बिगु साह के पुत्र कुन्दन कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने मौके से अभियुक्तों की बाइक भी जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

