13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. दो आरोपित तस्करी की आशंका पर गिरफ्तार

चार भैंसों को पिकअप से ले जा रहे थे आरोपित, सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बेलोर गांव से आ रहे थे

बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र में पिकअप से पुलिस ने चार भैंसों की बरामदगी और दो तस्करों की गिरफ्तारी की है. सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बेलोर गांव से आ रहे एक पिकअप का पीछा कर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के समीप रोका गया. बताया जाता है कि वाहन में तीन तस्कर सवार थे, जिनमें से एक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि वाहन चालक सहित एक अन्य तस्कर को मौके पर ही पकड़ लिया गया. पकड़े गए पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें चार भैंस लदी हुई पाई गईं. मामले की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हिरासत में लिए गए चालक व तस्कर को अपने कब्जे में लेते हुए पिकअप वाहन तथा चारों भैंसों को सुरक्षित थाने ले आई. प्रारंभिक पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में नीलकंठ गौ रक्षक दल के सदस्य उत्सव श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चार भैंसों को सत्तर घाट पुल के रास्ते कहीं ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर दल के सदस्यों ने सतर्कता बरतते हुए वाहन का पीछा किया और उसे पकड़ने में सफलता पाई. बैकुंठपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि पिकअप वाहन के साथ चालक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है तथा चार मवेशियों को जब्त कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है और उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel