13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को दिया गया पीबीएल पर प्रशिक्षण

गोपालगंज. शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) विषय पर उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

गोपालगंज. शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) विषय पर उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीइओ दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण के दौरान बीइओ ने मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पीबीएल के उद्देश्य, परियोजना चयन, गतिविधियों के चरणवार संचालन और मूल्यांकन पद्धति के बारे में विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पीबीएल एक ऐसी शिक्षण पद्धति है, जो छात्रों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखती, बल्कि उन्हें खोज, प्रयोग और वास्तविक समस्याओं पर कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, विश्लेषण क्षमता और टीम वर्क जैसे गुण विकसित होते हैं. बीइओ ने कहा कि यह पद्धति छात्रों को केंद्र में रखकर सीखने की प्रक्रिया को अधिक रोचक और उपयोगी बनाती है. उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्धारित समय में पीबीएल से संबंधित कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण में सदर प्रखंड के विभिन्न मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापक, विज्ञान और गणित के शिक्षक तथा एसएसए कर्मी रविश कुमार व बीआरसी कर्मी शशिकांत पांडेय सहित ट्रेनर व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel