11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ का विधानसभा क्षेत्र स्तर पर प्रशिक्षण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर पूरे जिले में दिया जा रहा है.

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ का विधानसभा क्षेत्र स्तर पर प्रशिक्षण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर पूरे जिले में दिया जा रहा है. चुनाव आयोग के आदेश पर गोपालगंज जिले के विधानसभा क्षेत्र 104 हथुआ, 100 बरौली एवं 99 बैकुंठपुर के सभी बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण इंडियन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट द्वारा प्रशिक्षित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्यों, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना तथा एक स्वस्थ, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना था. प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया सहित सभी आवश्यक जानकारी दी गयी. साथ ही निर्वाचन से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी टूल्स के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी बीएलओ आगामी निर्वाचन कार्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संपन्न करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel