गोपालगंज. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में जनसभा करेंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर यह गोपालगंज में अमित शाह की पहली जनसभा होगी. जनसभा की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जिला मुख्यालय स्थित मिंज स्टेडियम में मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था और पंडाल लगाने का काम देर शाम तक चल रहा था. बारिश की आशंका को देखते हुए वाटरप्रूफ जर्मन हैंगर का विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने बताया कि अमित शाह की जनसभा में जिले की सभी छह विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जनसभा को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

