27.3 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

थावे जंक्शन पर टिकट जांच ठप, बिना टिकट यात्रा से रेलवे को हो रहा नुकसान

थावे. थावे जंक्शन पर टिकट जांच की व्यवस्था ठप पड़ने से यात्री बिना टिकट यात्रा करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं, जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

थावे. थावे जंक्शन पर टिकट जांच की व्यवस्था ठप पड़ने से यात्री बिना टिकट यात्रा करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं, जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है. लगभग दो माह से टिकट जांच अभियान बंद है, क्योंकि टीटी की तैनाती नहीं हो रही है. पूर्व में स्टेशन पर नियमित रूप से टीटी द्वारा जांच अभियान चलाया जाता था, जिसमें बिना टिकट पकड़े गये यात्रियों से जुर्माना वसूला जाता था. इससे रेलवे को आय भी होती थी और अनुशासन भी बना रहता था. वर्तमान में टीटी की अनुपस्थिति के कारण बड़ी संख्या में यात्री नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इससे न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर भी असर पड़ रहा है. लोगों द्वारा रेलवे प्रशासन से मांग की जा रही है कि टीटी की कमी जल्द दूर की जाये और टिकट जांच अभियान को दोबारा शुरू किया जाये, ताकि व्यवस्था बहाल हो सके और रेलवे को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel