22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजयीपुर में तीन चोर गिरफ्तार, चोरी की गयी मोटर बरामद

विजयीपुर. विजयीपुर थाना क्षेत्र की खीरीडीह पंचायत स्थित सबेयां-खैरटिया रोड पर मुखिया मुबारक अंसारी के नवनिर्मित मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

विजयीपुर. विजयीपुर थाना क्षेत्र की खीरीडीह पंचायत स्थित सबेयां-खैरटिया रोड पर मुखिया मुबारक अंसारी के नवनिर्मित मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के नेतृत्व में चली कार्रवाई में कौलाचक गांव के सूरज गोंड, आकाश गोंड एवं गुड्डन यादव को पकड़ लिया गया. सोमवार की रात चोरों ने मुखिया मुबारक अंसारी के नये घर से खेत सिंचाई में उपयोग होने वाला बिजली मोटर, एक टुल्लू पंप, छह बंडल बिजली का केबल तार और करीब दो क्विंटल गेहूं की चोरी कर ली थी. घटना के बाद मुखिया ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी की और चोरी की गयी मोटर बरामद करने में सफलता पायी. साथ ही चोरी में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel