थावे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सघन जांच और गश्ती अभियान चला रहा है. इसी क्रम में सोमवार की रात थावे पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को थावे बाजार के पास से हिरासत में ले लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवकों की पहचान सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी, तबरेज अंसारी और सद्दाम हुसैन अंसारी के रूप में की गयी है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

