गोपालगंज. गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए चलाये जा रहे ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) टीकाकरण अभियान के दौरान शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के खैराटियां टोला रामनगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. वैक्सीन लेने के बाद तीन छात्राएं अचानक बेहोश हो गयीं. शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्काल एंबुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. बेहोश हुईं छात्राओं में नगर थाना क्षेत्र के 86 नंबर ढाला निवासी प्रियंका कुमारी (13 वर्ष), जादोपुर थाना क्षेत्र खैराटियां रामनगर निवासी प्रिया कुमारी (11 वर्ष) और नगर थाना क्षेत्र नवादा खास निवासी निशा कुमारी (13 वर्ष) शामिल हैं. डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की हालत खतरे से बाहर है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि एचपीवी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और यह विश्व स्वास्थ्य संगठन व भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है. कुछ बच्चों में इंजेक्शन के बाद घबराहट, लो ब्लड प्रेशर या कमजोरी की वजह से अस्थायी बेहोशी हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और इस जीवन रक्षक टीकाकरण अभियान में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

