भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के नोनिया छापर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद में तीन लोग घायल हो गये. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के दिये गये आवेदन के आधार पर छह लोगों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना क्षेत्र के नोनिया छापर गांव निवासी हृदयानंद शर्मा की पत्नी गीता शर्मा ने आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार की शाम अपने घर पर थी. इस दौरान जेठानी विद्यावती देवी और उनकी पुत्री सोनाली शर्मा गंदी-गंदी गाली देने लगी. विरोध करने पर लाठी, डंडे और रॉड से मारकर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी प्राथमिकी विद्यानंद शर्मा की पत्नी विद्यावती देवी ने दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठी थी. इसी बीच साजिश के तहत हृदयानंद शर्मा, दारोगा शर्मा, गीता देवी और अर्चिता शर्मा गाली-गलौज करने लगी. विरोध करने पर लाठी, डंडे से मारकर जख्मी कर दिया. बचाने आयी बेटी सोनाली को भी मार पीटकर घायल कर दिया. साथ ही गले से सोने की चेन भी निकाल ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

