उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव स्थित इंडेन गैस एजेंसी के संचालक पर उन्हीं की एजेंसी में कार्यरत तीन नामजद कर्मियों और 15-20 अज्ञात लोगों ने कट्टा तथा लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना 13 नवंबर की शाम की है. पीड़ित सुदामा मांझी, जो थावे थाना क्षेत्र के बेदू टोला गांव के निवासी हैं, सिलिंडर बिक्री का हिसाब-किताब करने के लिए एजेंसी पहुंचे थे, तभी उन पर अचानक हमला कर दिया गया. हमलावरों ने एजेंसी संचालक के वाहन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर शीशे तोड़ दिये और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उनके वाहन चालक को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया. संचालक सुदामा मांझी ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उनके साथ जाति सूचक गालियां भी दीं. ड्राइवर किसी तरह वाहन को वहां से निकालकर अपनी और संचालक की जान बचाने में सफल रहा. घटना के बाद पीड़ित ने उचकागांव थाने में आवेदन देकर सिसवनिया गांव के चंदन यादव, उनके भाई मनोज यादव, पीयूष यादव तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

