उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के वृंदावन सदासी राय टोला गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर से तीन गायों की चोरी कर ली. घटना बुधवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 के किनारे स्थित वृंदावन पेट्रोल पंप के पास रहने वाले किसान बेचू महतो के घर के दरवाजे से चोरों ने तीन गायों की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोर पहले से पिकअप गाड़ी लगाकर लाये थे और उसी पर गायों को लादकर फरार हो गये. घटना की पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और सबका रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

