विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव में चोरी का प्रयास करने पहुंचे तीन चोरों ने गृहस्वामी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जाता है कि नवका टोला निवासी राजेश कुमार सिंह के घर की छत के रास्ते चोर अंदर घुस आये. आहट सुनकर जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने आंगन में एक व्यक्ति को खड़ा देखा. शोर मचाने पर वह व्यक्ति दरवाजा खोलकर भागने लगा. राजेश सिंह पीछे गये, तो देखा कि घर की चारदीवारी के समीप दो और लोग खड़े हैं, जो मौके से भागने लगे. राजेश सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया और शोर मचाने लगे. तभी भाग रहे दोनों अन्य व्यक्तियों ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी. हमले के बाद तीनों आरोपित फरार हो गये. घायल राजेश सिंह ने नवका टोला के ही अजय नट, विजय नाथ और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी के इरादे से घर में घुसने व जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विजयीपुर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

