थावे. स्थानीय प्रखंड में मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को थावे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ कुमारी रूपम शर्मा और थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने संयुक्त रूप से की. मुस्लिम समुदाय के लोगों से पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी. सीओ ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती होगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य है और जुलूस केवल निर्धारित रूट पर ही निकलेगा. प्रत्येक जुलूस में 10 स्वयंसेवक रहेंगे, जिनका आधार कार्ड थाना में जमा करना होगा. डीजे व घातक हथियारों जैसे फरसा, तलवार, चाकू, गुप्ती आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि विनय प्रताप सिंह, ओम प्रकाश राय भुट्टो, मुखिया मनीष गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सरपंच अमन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है