16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के उत्थान के लिए गलत करने वालों को रोकने की जरूरत : डीएसपी, नया सवेरा कार्यक्रम के लिए डीएसपी ने बैठक कर लिया अहम फैसला

गोपालगंज. समाज उत्थान के लिए पुलिस उपाधीक्षक कमजोर वर्ग विजय कुमार मिश्रा के साथ बैठक का आयोजन हुआ.

गोपालगंज. समाज उत्थान के लिए पुलिस उपाधीक्षक कमजोर वर्ग विजय कुमार मिश्रा के साथ बैठक का आयोजन हुआ. समाज में उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई पर मंथन किया गया. अपर पुलिस महानिदेशक कमजोर वर्ग के आदेश पर पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के संस्कृति और स्वीकृति के पश्चात, मानव देह व्यापार, मानव देश व्यापार उत्पीड़न पर रोकथाम लगाने के लिए और चाइल्ड ट्रैफिकिंग के तहत, ऑर्केस्ट्रा, नाटक, ड्रामा, थिएटर, ब्यूटी पार्लर, रेस्टोरेंट, चिमनी, पार्क, बाल श्रम का दोहन, शोषण करने तथा सेक्स रैकेट चलाने वालों के विरुद्ध सामाजिक, पारिवारिक, प्रशासनिक और सरकारी रोकथाम के तहत एक सामाजिक प्रयास के लिए, सवेरा फाउंडेशन के सदस्यों ने नया सवेरा कार्यक्रम के लिए यह बैठक समाज उत्थान के लिए किया. इसमें पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार मिश्रा के द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि आप लोग संगठित होकर जब कॉल करेंगे और इसके रोकथाम के लिए जब हमें सूचित करेंगे. हम आपको पुलिस सहायता प्रदान करेंगे और सहयाेग करेंगे. यह एक बहुत ही अहम मुद्दा और महत्वपूर्ण कार्य है, जो कि समाज में बढ़ते हुए बाल अपराध, यौन शोषण आदि को रोकने के लिए पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सहयोगात्मक भावना से करने के लिए संकल्पित हुआ. बैठक में बृज किशोर मिश्रा, कमला प्रसाद सिंह, डॉ जैनेंद्र कुमार शुक्ला, प्रभात, विजय कुमार राम, अमन, नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा, चंदन साहनी, विंध्यवासिनी सिंह, परशुराम प्रसाद यादव, निधिकांत पाठक, विजय कुमार पांडे आदि गैर सरकारी संगठन के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किये गये, साथ ही आगामी बैठक 25 अगस्त से पहले कर देने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel