gopalganj news : शहर के गोसाई टोला से 10 लाख से अधिक की ज्वेलरी व नकद की चोरी

gopalganj news : घर को बंद कर मायके गयी थी महिला, चोरों ने बनाया निशाना
gopalganj news : गोपालगंज. शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. गोसाई टोला मुहल्ले में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर भीषण चोरी कर ली. चोरों ने 10 लाख से अधिक की ज्वेलरी, नकदी उड़ा ली. मायके से शनिवार को जब महिला आयी, तो हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पीड़िता इरफान अली की पत्नी निकहत परवीन ने बताया कि उनके पति रोजगार के सिलसिले में दुबई में रहते हैं. ऐसे में वह अपने बच्चों के साथ गोसाई टोला स्थित घर में रहती हैं. चार दिन पूर्व वह बच्चों के साथ अपने मायके, पूर्वी चंपारण जिले चली गयी थी. घर बंद रहने का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. शनिवार की शाम जब वह वापस लौटी, तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी भी टूटी हुई थी, जिसमें रखे कीमती जेवरात और नकदी गायब थे. इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घर का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और चोरी से संबंधित साक्ष्य जुटाये. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा. वहीं, इस घटना के बाद मुहल्ले के लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्ती बढ़ाने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










