फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के माड़ीपुर भरपतिया गांव में नौवीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया. सुबह शौच के लिए घर से निकली छात्रा सपना कुमारी करीब 11 घंटे तक लापता रही. परिजनों ने चारों ओर खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. काफी प्रयास के बाद जब निराशा हाथ लगी, तो घरवालों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी और पुलिस से बेटी को सकुशल खोजने की गुहार लगायी. परिवार के अनुसार पुलिस ने आश्वासन दिया कि बच्ची को जल्द बरामद कर लिया जायेगा. इसी बीच शाम करीब पांच बजे गांव के ही एक बगीचे में सपना कुमारी का शव पेड़ से लटका मिला. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी और परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे. मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है और अपराधियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया. मौके की स्थिति भी ग्रामीणों को संदिग्ध लगी, जिसके बाद गांव में चर्चा का दौर तेज हो गया. घटना के बाद भय, लोकलाज और अफवाहों के दबाव में परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये ही शव को पेड़ से उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया. इसी कारण मामले की परिस्थितियां और भी उलझी हुई प्रतीत हो रही हैं. ग्रामीण इस घटनाक्रम को लेकर लगातार तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. इस संबंध में फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि थाने को ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं दी गयी है. यदि पीड़ित परिवार लिखित आवेदन देता है, तो पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

