10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन छात्र नेता की तबीयत बिगड़ी, कुलपति ने पहुंचकर तुड़वाया अनशन

कमला राय कॉलेज में आरएसए के छात्रों का द्वारा शुरू किये गये अनशन के तीसरे दिन अनशनकारी छात्र नेता जयराम कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी.

गोपालगंज. कमला राय कॉलेज में आरएसए के छात्रों का द्वारा शुरू किये गये अनशन के तीसरे दिन अनशनकारी छात्र नेता जयराम कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी. साथियों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल को दी. सदर अस्पताल से पहुंची मेडिकल टीम छात्र की प्राथमिक जांच के बाद एंबुलेंस में लेकर अस्पताल आयी, जहां छात्र को भर्ती कराया गया. इसकी सूचना पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र वाजपेयी शाम में अनशन स्थल पर पहुंचे. अनशनकारी छात्रों से बातचीत कर मांगों को सुना और अधिकतर मांगों पर सहमति जताते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्रों के साथ कुलपति सदर अस्पताल पहुंचे, जहां भर्ती छात्र जयराम का हाल-चाल जाना और जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद कुलपति ने उसे पूरा कराने का भरोसा दिया. कुलपति के आने के साथ ही छात्र संगठन के द्वारा अनशन समाप्त करने की सहमति बनी. इससे पहले छात्र नेताओं व कुलपति के बीच गरमा-गरम बातें भी हुई. उसके बाद छात्र कुलपति के आश्वासन पर मान गये. अनशन के तीसरे दिन जब छात्र नेता की तबीयत बिगड़ने लगी, तो अन्य छात्र विश्वविद्यालय के प्रति आक्रोशित हो गये. अनशनकारी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं छात्र नेता की स्थिति के बिगड़ने की खबर कुलपति को मिली, तो वे अनशन स्थल पर पहुंचे. छात्र नेता सुनील सिंह ने कहा कि तीन दिनों से अनशन पर बैठे छात्रों का विश्वविद्यालय या कॉलेज प्रशासन ने सुध नहीं ली. यह पूरे सारण प्रमंडल के गरीब छात्र-छात्राओं की लड़ाई है. अनशन स्थल पर मो. अफजल, अबुल हसन सोनू, मंजीत कुमार, प्रिंस यादव, सुनील सिंह, चंदन कुमार, राजा कुमार, फिरोज, राहुल यादव, पूजा कुमारी सिंह, मनीषा कुमारी, रानू कुमारी सिंह, रिया कुमारी, अंशु कुमारी, नसीमा अंसारी, तबस्सुम जहां, सबीना, काजल सिंह आदि थे. छात्रों से वार्ता करते हुए कुलपति ने कहा कि लंबित परीक्षाओं को जल्द कराने का प्रयास किया जा रहा है. रिजल्ट में गड़बड़ी को एक निर्धारित सीमा में सुधार करा कर परीक्षा फॉर्म भरवाया जायेगा. कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य देने की मांग पर उन्होंने कहा कि उन्हीं की अध्यक्षता में बिहार के सभी विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य की बहाली के लिए नियमावली बन गयी है. शिक्षक भर्ती परीक्षा पूरा होते ही प्राचार्यों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के साथ बैठक में छात्रहित में कई बेहतर निर्णय हुए हैं. संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों को भी न्यूनतम सैलरी तय होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें