भोरे. भोरे प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर पिछले चार दिनों से सेवाएं बाधित हैं. राजस्व महाभियान के तहत चल रहे शिविर में आरटीपीएस कर्मियों की ड्यूटी लगने के कारण यह सेवा ठप पड़ी हुई है. इसके चलते जनता को जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बनवाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. नौकरी, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि, एडमिशन समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जरूरी प्रमाण पत्र न मिलने से अभ्यर्थी व आम जनता परेशान हैं. इस संबंध में कल्याणपुर निवासी अंकित श्रीवास्तव बताते हैं कि उन्हें बीएसएफ का फॉर्म भरना है, लेकिन प्रमाण पत्र न मिलने के कारण आवेदन पूरा नहीं हो पा रहा. वहीं, जोरावरपुर निवासी इमरान अंसारी अपनी बहन का नामांकन कराने के लिए बार-बार आरटीपीएस कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. अभिषेक भी अपने परिवार की आर्थिक मजबूरी को देखते हुए बहन के लिए जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आये हैं. उनका आवेदन एपीओ पद के लिए है, जिसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर है, लेकिन चार दिन से आरटीपीएस बंद होने के कारण आवेदन नहीं भर पा रहे हैं. इससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि आरटीपीएस काउंटर को शीघ्र चालू किया जाये. बिना प्रमाण पत्र के लोग न केवल सरकारी नौकरी की उम्मीद से वंचित हो रहे हैं, बल्कि छात्रवृत्ति व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं. एक दर्जन से अधिक लोग लगातार दिनभर आरटीपीएस कार्यालय पर परेशान खड़े रहते हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा है. प्रशासन का कहना है कि समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

