गोपालगंज. शहर के बंजारी रोड स्थित पुलिस लाइन परिसर में रविवार को सारण परिक्षेत्र के डीआइजी निलेश कुमार ने वार्षिक निरीक्षण किया. जिले में पुलिसिंग को मजबूत करने पर पुलिस लाइन की भूमिका को बताते हुए अपडेट करने का निर्देश दिये. बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस लाइन की भूमिका अहम है, इसलिए यहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए. डीआइजी ने पुलिस लाइन में संचालित विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुलिसकर्मियों की सुविधाओं, कार्यालय व्यवस्था, अभिलेखों के संधारण और अनुशासन से जुड़े बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया. डीआइजी निलेश कुमार ने पुलिस लाइन की साफ-सफाई, बैरक, शस्त्रागार, वाहन शाखा और प्रशिक्षण से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस लाइन में सभी कार्य तय मानकों के अनुरूप संचालित हों और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान डीआइजी ने लाइन डीएसपी सुबोध कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं और उनके आवास, भोजन और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का विशेष ख्याल रखा जाए. साथ ही अभिलेखों को अद्यतन रखने और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने पर भी जोर दिया. निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन के अन्य पदाधिकारी और कर्मी भी उपस्थित रहे. इस दौरान उनके साथ जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

