गोपालगंज. श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार व जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर बाल एवं किशोर श्रमिक (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत गठित धावा दल ने सोमवाार को शहर के कमला राय कॉलेज रोड स्थित चंपारण ढाबा एंड हांडी मीट पर छापेमारी की. इससे हड़कंप मच गया. यहां धावा दल ने एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया. यह कार्रवाई बाल श्रम के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत की गयी. दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर, थावे, मांझा एवं बैकुंठपुर के साथ पुलिस बल शामिल था. श्रम अधीक्षक ने बताया कि संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को ढाबा संचालक के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने और अन्य सभी कार्रवाई शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं. उधर, शहर के अलावा धावा दल ने जिले में अन्य जगहों पर भी छापेमारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

