गोपालगंज. गर्मी की छ़ट्टी के बाद जैसे ही सरकारी स्कूल खुलेंगे, प्लस टू स्कूलों में 12वीं कक्षा के छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा शुरू हो जायेगी. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 23 जून से 30 जून तक प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक होगी. इस संबंध में बीएसइबी के उच्च माध्यमिक के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए निर्देश जारी किये गये हैं. बताया गया है कि 13 से 18 जून के बीच इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भेज दिये जायेंगे. परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्रों को सभी प्लस टू स्कूलों में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के बाद तीन जुलाई तक रिजल्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए बिहार बोर्ड की ओर से एक फॉर्मेट भी जारी किया गया है, जिसमें स्कूलों की ओर से रिजल्ट को भरना होगा. तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली 23 जून भौतिकी, इंटरप्रेन्योरशिप, दर्शनशास्त्र रसायन, शासत्र, एकाउंटेंसी, पॉलिटिकल साइंस 24 जून गणित जीव विज्ञान, बिजनेस स्टडीज, भूूगोल 25 जून अंग्रेजी हिंदी 26 जून उर्दू, संस्कृत मनोविज्ञान 27 जून एग्रीकल्चर, अर्थशास्त्र सोशियोलॉजी 28 जून इतिहास संगीत 30 जून होम साइंस –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है