8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव जीवन का एकमात्र लक्ष्य है ईश्वर की प्राप्ति : महात्मा दिनेश

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के दिघवा दुबौली बाजार स्थित निरंकारी सत्संग भवन में सोमवार को भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के दिघवा दुबौली बाजार स्थित निरंकारी सत्संग भवन में सोमवार को भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नव वर्ष 2026 के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित इस सत्संग में गोपालगंज जिला सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूरा परिसर भक्ति, सेवा और सतगुरु वाणी से सराबोर नजर आया. सत्संग को संबोधित करते हुए भागलपुर से आए महात्मा दिनेश जी ने कहा कि मानव जीवन का एकमात्र लक्ष्य ईश्वर की प्राप्ति है, जो सतगुरु की कृपा से सहज ही संभव है. उन्होंने कहा कि निरंकारी माता सुदीक्षा जी महाराज ने ईश्वर प्राप्ति के इस परम लक्ष्य को प्रत्येक मानव के लिए सुलभ बना दिया है. आवश्यकता केवल इतनी है कि मनुष्य समर्पण भाव के साथ सतगुरु के चरणों में उपस्थित हो. इस अवसर पर गोपालगंज जिले के मुख्य महात्मा सोहनलाल जी ने कहा कि निरंकारी मिशन का मूल उद्देश्य मानव से मानव का प्रेम है. जब हम एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सम्मान और समर्पण की भावना रखते हैं, तभी सच्चे अर्थों में मानवता का कल्याण होता है. सत्संग के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध लोकगायक अंजन पांडेय, व्यास जी अनिल आनंद तथा उत्तर प्रदेश से आये राणा जी ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. भजनों और कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अवधेश सिंदुरिया ने किया. सत्संग की व्यवस्था में प्रमोद कुमार के साथ राजू पांडेय, नरसिंह दास, नीरज कुमार, सुदीक्षा, सिमरन, अनान्या, ममता सहित अन्य महिला-पुरुषों ने दिन-रात सेवा कर सत्संग स्थल को सुसज्जित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel