गोपालगंज. नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम घर से फरार प्रेमी-प्रेमिका को बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार, दोनों करीब तीन माह पूर्व घर छोड़कर फरार हो गये थे. इस मामले में युवती के पिता ने नगर थाने में आवेदन देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी थी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. मंगलवार की शाम सूचना मिली कि प्रेमी-प्रेमिका वीएम फील्ड के समीप बैठे हैं और किसी योजना पर चर्चा कर रहे हैं. तुरंत नगर थाने के दारोगा रंजन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया. बरामद होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, हालांकि समाचार लिखे जाने तक उनके बयान दर्ज नहीं हो सके थे. बताया जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि घर छोड़ने के बाद उन्होंने शादी कर ली थी और अपनी मर्जी से रह रहे थे. वे परिजनों से मिलने गोपालगंज लौटे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

