कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवां रोड स्थित सांईं मंदिर के पास रविवार सुबह एक अपहरण का मामला सामने आया है. सांईं मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार साह का बेटा व एसबी सैनिक स्कूल की पांचवीं कक्षा का छात्र कुशाल कुमार रविवार सुबह करीब नौ बजे घर से कुचायकोट रेलवे ढाला की ओर जा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे और कथित रूप से उसके मुंह पर रूमाल रखकर बेहोश कर दिया. उसके बाद किशोर को बाइक पर बैठाकर वे अज्ञात दिशा में फरार हो गये. कुशाल ने बताया कि जब उसे होश आया, तो उसने खुद को एक अंधेरे कमरे में पाया, हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे. आसपास कोई नहीं था. काफी कोशिश के बाद उसने रस्सी खोली और कमरे से बाहर निकल सासामुसा रेलवे स्टेशन की ओर पहुंच गया. वहां खड़ी ट्रेन देखकर वह उसी में सवार हो गया और सोमवार सुबह करीब नौ बजे सिपाया स्टेशन पर उतरा. स्थानीय लोगों की मदद से उसने परिजनों से संपर्क किया. सूचना पर परिवार के सदस्य स्टेशन पहुंचे और उसे थाने ले गये. कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. बच्चे के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. सांईं मंदिर परिसर और भठवां रोड के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इधर उससे पहले रविवार को दिन भर परिजन किशोर की तलाश में भटकते रहे, पर किसी को कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस अपहरणकर्ताओं की पहचान और घटना की पूरी कड़ी पता करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

