22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : अपहृत बच्चा सुरक्षित मिला, पर गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

gopalganj news : शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे विजयीपुर निवासी अरुण यादव के तीन वर्षीय बेटे अभी यादव का अपहरण अज्ञात लोगों ने कर लिया

विजयीपुर. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे विजयीपुर निवासी अरुण यादव के तीन वर्षीय बेटे अभी यादव का अपहरण अज्ञात लोगों ने कर लिया. अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गयी थी. हालांकि, नौ घंटे बाद बच्चा बरामद हो गया था. अब उसकी बरामदगी के बाद पुलिस अपहरण की गुत्थी सुलझाने में उलझ गयी है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बच्चे के गायब होने के बाद परिजन, ग्रामीण और पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र और पड़ोसी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बघौच घाट, देवरिया सदर और भटनी थाना क्षेत्र में बाइक से खोजबीन शुरू की थी. खोज के दौरान मोबाइल फोन से सूचना मिली कि बच्चा भटनी थाना क्षेत्र के शिव बनकटा के पास सड़क पर है. परिजन तुरंत वहां रवाना हुए, लेकिन थोड़ी देर बाद विजयीपुर से फोन आया कि बच्चा नवतन मोड़ और सुमेरपुर रोड के पास एक खेत में हाथ में कुरकुरे लिये खड़ा है. पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित घर ले गये. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि बच्चा कुछ बताने से इंकार कर रहा है, इसलिए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. अरुण यादव ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी बिंदुओं पर गहन अनुसंधान और जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संभावित गवाहों की जानकारी जुटाकर वास्तविक स्थिति का पता लगाने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel