गोपालगंज. जयपक्राश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023- 27 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 16 जून से शुरू होगी. इससे पहले डिग्री कॉलेजों में इंटरनल परीक्षा ली जा रही है. कॉलेज में अलग- अलग विभागों की ओर से शेड्यूल जारी कर परीक्षा लिया जा रहा है. कमला राय काॅलेज के भूगोल विभाग में इंटरनल परीक्षा 13 जून को ली जायेगी. मेजर कोर्स की परीक्षा सुबह 10:30 बजे होगी. वहीं माइनर कोर्स तथा मल्टीडिसीप्लीनरी कोर्स की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से होगी. इसको लेकर विभाग की ओर से सूचना जारी की गयी है. बताया गया है कि मुख्य परीक्षा में शामिल होने से पहले इंटरनल परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है