बैकुंठपुर. गोपालगंज में 30 मार्च को आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. प्रत्येक पंचायत से एक हजार से अधिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हों. इसके लिए सभी कार्यकर्ता प्रयासरत रहें. यह बातें सूबे के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को कहीं. वे बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर में पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में वर्ष 2015 से 2020 तक कई अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. उनके द्वारा अनुशंसित कई कार्य आज भी हो रहे हैं. नारायणी रिवर फ्रंट का निर्माण, विद्युत शवदाह गृह का शिलान्यास पूर्व विधायक का ही प्रयास है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली को नगर पंचायत का दर्जा दिलाया जायेगा. उन्होंने 30 मार्च को गोपालगंज में होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री गोपालगंज जिले में आ रहे हैं, ऐसे में सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत करें. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता पूर्व डीआइजी रामनारायण सिंह, राजू सिंह, विनय यादव, मंडल अध्यक्ष पुष्पा सिंह, केदार सहनी, अवधेश सिंदुरिया, चंदन सोनी, हेमंत कुशवाहा, पुनीत कुमार पांडेय सहित कई लोग थे.
30 को गृहमंत्री की सभा में आने के लिए प्रचार रथ से दिया गया निमंत्रण
सासामुसा.
न्यू पुलिस लाइन चैनपट्टी में 30 मार्च को आयोजित गृहमंत्री अमित शाह की रैली के लिए भाजपा ने प्रचार तेज कर दिया है. इस क्रम में प्रचार रथ को कुचायकोट से रवाना किया गया. जिला सहमंत्री चंदन तिवारी ने कहा कि हर गांव में प्रचार रथ पहुंचेगा. रथ के माध्यम से केंद्र एवं बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियाें से आम जनता को अवगत कराया जायेगा. वहीं 30 मार्च को रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रित किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा की ओर से निमंत्रण पत्र भेजा गया है. प्रचार वाहन के जिला सह मंत्री चंदन तिवारी, मंडल अध्यक्ष रमेश मांझी, धर्मनाथ सिंह, मोहन गुप्ता, धर्मेंद्र दुबे, रामाजी सोनी, अरविंद कुमार, सतन बैठा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

