गोपालगंज. सदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मझरिया के प्रधानाध्यापक आनंद मोहन शुक्ल को गंभीर आरोपों की पुष्टि के बाद स्थापना डीपीओ साहेब आलम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कार्रवाई शिक्षकों द्वारा दिये गये शिकायत पत्र और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर की गयी. 23 अगस्त को विद्यालय निरीक्षण के बाद उनसे कई बार स्पष्टीकरण मांगा गया, परंतु उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया. जांच में शिक्षिका सुनैना का अवकाश आवेदन अनुचित रूप से अस्वीकार करने, विद्यालय में बिजली व्यवस्था नहीं होने, चौक-डस्टर उपलब्ध नहीं कराने, छात्राओं के शौचालय में ताला लगाने और चाबी मांगने पर अभद्र व्यवहार के आरोप सत्य पाये गये. साथ ही छात्रों से आइडी कार्ड व टाइ के नाम पर 50-50 रुपये की वसूली तथा पठन-पाठन में उदासीनता की पुष्टि हुई. डीपीओ के आदेश पर निलंबन किया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

