14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुचायकोट में दीपों की रोशनी में चमका लोकतंत्र का महापर्व

कुचायकोट. दीपोत्सव की रौनक के बीच बुधवार को कुचायकोट में लोकतंत्र का उजाला भी फैला, जब सम्मेलन जीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़ीं जीविका दीदियों ने दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का अनूठा संदेश दिया.

कुचायकोट. दीपोत्सव की रौनक के बीच बुधवार को कुचायकोट में लोकतंत्र का उजाला भी फैला, जब सम्मेलन जीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़ीं जीविका दीदियों ने दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का अनूठा संदेश दिया. स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस विशेष अभियान में दीदियों ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर यह प्रतीकात्मक संदेश दिया कि जैसे दीपक अंधकार को मिटाता है, वैसे ही हर नागरिक का एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है. दीपों की टिमटिमाती रोशनी में दीदियों ने सामूहिक रूप से नारे लगाये. “पहले मतदान, फिर जलपान” और “मेरा वोट, मेरा अधिकार.” इस मौके पर उन्होंने लोगों से छह नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने भी सभी से मतदान को अपना कर्तव्य समझकर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेने का आग्रह किया. जीविका दीदियों का यह अभियान केवल दीप जलाने तक सीमित नहीं है. वे घर-घर जाकर संवाद कर रही हैं, रैलियां निकाल रही हैं और रंगोली के माध्यम से भी मतदान का संदेश दे रही हैं. कुचायकोट में दीपोत्सव के रंग में सजी इस मतदाता जागरूकता पहल ने लोकतंत्र के महापर्व को नयी ऊर्जा और उम्मीद की रोशनी से भर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel