15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का ध्वज स्थापना और भूमिपूजन के साथ प्रथम चरण संपन्न

विजयीपुर. बनकटाशिव सल्लहपुर देवरिया में शुक्रवार को श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम चरण का शुभारंभ हुआ.

विजयीपुर. बनकटाशिव सल्लहपुर देवरिया में शुक्रवार को श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम चरण का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर यज्ञ स्थल पर पवित्र ध्वज स्थापना एवं भूमिपूजन का कार्य विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया. मीडिया प्रभारी डॉ इंद्रदेव राय ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य यज्ञाचार्य रंगनाथ त्रिपाठी ने यज्ञ कर्म संपन्न कराया, जबकि यजमान के रूप में डॉ नंदकिशोर तिवारी सपत्नीक शामिल हुए. आयोजन समिति के प्रमुख प्रभात कुमार राय के कर कमलों से यह पावन कार्य संपन्न हुआ. आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि महोत्सव के अंतर्गत 15 से 21 फरवरी 2026 तक अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा, जिसका वाचन सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्या लक्ष्मी प्रिया जी द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही भजन संध्या में देश के विभिन्न हिस्सों से आए ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें राजीव सिंह (भागलपुर), स्वाति मिश्रा (मुंबई), सुधारी व्यास (इंदौर), ध्रुव शर्मा एवं स्वर्ण श्री (वृंदावन), कुमार सत्यम (मुंबई) सहित अन्य कलाकार शामिल हैं. ध्वज स्थापना और भूमिपूजन के अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel