6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामेश्वर कर्तानाथ धाम की ध्वस्त बाउंड्री का अब तक नहीं हुआ निर्माण, आक्रोश

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के रमजीता स्थित बाबा रामेश्वर कर्तानाथ धाम मंदिर परिसर में ध्वस्त चहारदीवारी का अब तक निर्माण नहीं हुआ. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के रमजीता स्थित बाबा रामेश्वर कर्तानाथ धाम मंदिर परिसर में ध्वस्त चहारदीवारी का अब तक निर्माण नहीं हुआ. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि पर्यटन विभाग, पटना द्वारा लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण व अन्य विकास कार्य एक वर्ष पूर्व कराया गया था, लेकिन महीने पूर्व चहारदीवारी गिर गयी. इससे निर्माण की गुणवत्ता पर लोगों ने सवाल खड़ा किया. वहीं अब तक इस ध्वस्त चहारदीवारी का निर्माण नहीं कराया गया है. मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष चंदन तिवारी ने कहा कि विभाग ने सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए कार्य कराया था. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही जांच व पुनर्निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel